शिवपुरी। जिले भर में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। रेलियां आयोजित हुई। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। नगर में वार्ड पार्षद विजय बिंदास, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, वार्ड 32 की पारषद गोमती जाटव,गुलाब सिंह आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। जबकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल की अगुआई में गांधी सेवाश्रम पर जयंती मनाई। नगर में अभूतपूर्व रैली भी निकाली।
पोहरी में बोले प्रहलाद, बाबा साहब के मूल मंत्र "शिक्षित बनों, संगठित रहों, संघर्ष करों" को आत्मसात करेंपोहरी विधानसभा के ग्राम ठेह में बाबा साहब डां भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्यपुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाबा साहव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर श्री भारती ने अपने उद्धोधन में कहा कि भारत रत्न बाबा साहब के मूल मंत्र – "शिक्षित बनों,संगठित रहों, संघर्ष करों" को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए साथ ही बाबा साहब के कहें अनुसार हमें अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा करने के लिए जीना चाहिए। बाबा साहब की इस बात को भी ध्यान में रखना हैं कि - "मेरी प्रशंसा और जय जयकार करने से अच्छा हैं कि मेरे दिखायें हुए मार्ग पर चलों",
विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती डां रीना शर्मा जी ने भी अपने विचार रखें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्री रणवीर गुर्जर जी ने की। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री मोकमसिंह गुर्जर जी और नवांकुर संस्था एवं प्रस्फोटन समिति के चंदनसिंह धाकड कांकर अध्यक्ष श्री शिवनन्दन गुर्जर ठेह, सचिव बंटी गुर्जर, रमेशचंद्र सेन, ओमप्रकाश सेन नयागांव मारका ,रामनिवास धाकड,सुरेद्र डोगर, दयाकिशन धाकड ,वलवीर धाकड, रामलखन गुर्जर ठेह रामभरत बघेल धर्मेद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहें।
वार्ड 3, 4 में मनाई जयंती
शिवपुरी। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जल मंदिर शक्ति केंद्र के वार्ड क्रमांक 3 और 4 में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एबं बच्चो को बिस्किट और टॉफियां वितरित कर मनाई गई ।
जिसमें शक्ति केंद्र के प्रभारी संदीप भार्गव शक्ति केंद्र के संयोजक श्री अजीत ठाकुर जी ,प्रांजल शर्मा , ऋषि शर्मा ,श्री अजीत गोयल जी ,श्री पवन अग्रवाल जी ,श्री सुरेंद्र कुमार गोयल पप्पू टाल वाले, श्री प्रदीप सोनी जी,श्रीमती किंता जाटव ,मनीष जाटव, रोशन खान जी, और अन्य कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
जिसमें शक्ति केंद्र के प्रभारी संदीप भार्गव शक्ति केंद्र के संयोजक श्री अजीत ठाकुर जी ,प्रांजल शर्मा , ऋषि शर्मा ,श्री अजीत गोयल जी ,श्री पवन अग्रवाल जी ,श्री सुरेंद्र कुमार गोयल पप्पू टाल वाले, श्री प्रदीप सोनी जी,श्रीमती किंता जाटव ,मनीष जाटव, रोशन खान जी, और अन्य कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें