शिवपुरी। नगर में नगर पालिका का अमला आज फिर कारवाई करने निकला। दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वालों का सामान जब्त किया और मौके पर जुर्माना ठोका। जबकि डस्टबिन की बजाए सड़क पर गंदगी देख चालान कर डाले। कारवाई के रडार पर प्राइवेट बस स्टैंड इलाका रहा। जहां फुटपाथ पर सामान रखने को लेकर नगर पालिका और दुकानदारों के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई।
दुकानदारों का कहना है कि, नगर पालिका हर महीने फुटपाथ की रसीद काटती है तो फिर ये जुर्माना क्यों ? रोड़ पर कोई ग्राहक अगर कोई पुड़िया या कुछ भी फेक गया तो क्या दुकानदार सफाई करता रहेगा या दुकान चलाएगा, तो स्वक्षता के नाम पर भी रसीद काटी ज़ा रही है, साथ ही पॉलीथिन उपयोग पर भी जुर्माने की धमकी दे रहे हैं, जबकी प्रशासन को थोक पॉलीथिन विक्रेताओं पर कारवाई करनी चाहिए, कुल मिलाकर दिन में हुई तीखी वहस के वाद, गोयल पान भंडार वालों को आज शाम रशीद काट कर रगड़ दिया गया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें