शिवपुरी 5 मार्च 2023। शिवपुरी जिले में पहली बार पीसीपीएनडीटी एक्ट मुखबिर पुनरीक्षित योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले के चार अधिकारियों सहित मुखबिर को सम्मान पत्र एवं चेकों का वितरण कलेक्टर शिवपुरी की ओर से अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट पूरे प्रदेश में लागू किया गया। जिसमें पुनरक्षित योजना 2021 के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में सूचना देने वाले मुखबिर सहित कार्रवाई में शामिल अधिकारियों को आर्थिक पुरस्कार दिए जाने का सावधान किया गया है। शिवपुरी में सिद्धि विनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पोहरी रोड शिवपुरी में कन्या भ्रूण हत्या से जुड़ा हुआ एक प्रकरण प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में जयपाल जाट की सूचना पर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉक्टर संजय ईश्वर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एमएल अग्रवाल के दल द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस मामले में न्यायालय में अभियोजन डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिस पर जयपाल जाट एवं डां संजीव गुप्ता को 50.50 हजार रूपए तथा नोडल अधिकारी डाॅ संजय ऋषीश्वर को 10 हजार रुपए, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं डांस एम एल अग्रवाल को 7 हजार 5 सौ रुपए को पुरस्कार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश शासन कि मिशन संचालक आईएएस प्रियंका दास द्वारा घोषित किया गया था। जिसे आज कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी की ओर से अपर कलेक्टर श्री विवेक विवेक रघंवंशी द्वारा वितरित किया गया।
पुरस्कार वितरण करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार वितरण होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। पुरस्कार पाकर सभी अधिकारी एवं सूचना दात प्रफुल्लित दिखाई दिए और इस कार्य के प्रति अधिक निष्ठा से कार्य करने का संकल्प भी उनके द्वारा लिया गया।
ये सभी सदस्य बैठक में रहे मौजूद
इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, डॉ. एन.एस. चौहान, जिला स्वास्थ अधिकारी, डॉ. संजय ऋषीश्वर, जिला टीकाकरण एवं नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी), सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, श्री मनोज जैन, जिला अभियोजन अधिकारी, सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), डॉ. मोना गुप्ता वरिष्ठ स्त्रीरोग चिकित्सक, सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), डॉ. अनूप गर्ग, वरिष्ठ शिशुरोग चिकित्सक, सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), सुश्री प्रियंका शर्मा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला शिवपुरी, श्री आलोक एम इन्दौरिया, सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), श्री राजेन्द्र राठौर, सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), श्री संजीव बिलगैया, विशेष आमंत्रित सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), श्री समीर गांधी, विशेष सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), श्री रमेश अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), श्री राकेश शर्मा, गंगाचल गैस एजेंसी, जिला शिवपुरी (म.प्र.), विशेष आमंत्रित सदस्य जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), संचालक, कल्पना एक्सरे एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, संचालक, अरिहंत पेथोलोजी एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, संचालक, साईं डाईग्नोस्टिक सेंटर, संचालक, दिव्यान्शी डाईगनोस्टिक सेंटर, संचालक, शिव इमेजिंग सेंटर, संचालक, स्पर्श डाईगनोस्टिक सेंटर, जिला शिवपुरी मौजूद थे। उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी एवं समाजसेवी को हृदय से शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी प्रकार सहयोग करते रहने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें