शिवपुरी। पिपरसमां कृषि उपज मंडी शिवपुरी में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतों को देखते हुए शिवपुरी एसडीएम एवं भार साधक अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता गुरुवार को पिपरसमां मंडी पहुंचे तो मंडी में कई खामियां मिलीं। रिकार्ड देखने पर अंतर सामने आया इसलिए रिकार्ड जब्त कर लिया। एसडीएम कृषि उपज मंडी पहुंचे तो प्रवेश पंजी संधारित नहीं पाई गई। किसानों को भुगतान पर्ची और तौल पर्ची भी ठीक से नहीं दी जा रहीं। मंडी परिसर में साफ सफाई भी नहीं रखी जा रही है। मंडी के कुछ कर्मचारियों की बाहर ड्यूटी होने का पता चला तो एसडीएम ने कहा कि बाहर किसी तरह की खरीदी नहीं होनी चाहिए सारी खरीदी मंडी के अंदर होनी चाहिए और स्टाफ मंडी में पूरे समय सेवाएं दें। एसडीएम ने खरीदी से संबंधित रिकार्ड देखा तो काफी अंतर सामने आए। स्टॉक, कैशबुक, भुगतान की नस्तियां जब्त की हैं। स्टॉक से मिलान कराने को कहा है। जांच के बाद खरीदी में अंतर का पता चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें