
धमाका अलर्ट: कूनो का घुम्मकड़ ओबान अब माधव नेशनल पार्क बलारपुर रेंज में पहुंचा, टाइगर से हो सकती है मुलाकात!
शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा गया ओबान चीता लगातार भ्रमण कर रहा है। बैराड़ से होते हुए वह अब शिवपुरी माधव नेशनल पार्क की बलारपुर रेंज में आ पहुंचा है। पिछले 5 दिन से वह शिवपुरी के जंगलों में घूम रहा है। शिवपुरी जिले के बलारपुर रेंज में टाइगर की लोकेशन भी हैं, यानि कि अब टाइगर और चीता दोनों एक ही लोकेशन में हैं जिससे दोनों की मुलाकात भी हो सकती हैं। इधर खबर हैं की ओबान चीता का नाम सरकार ने बदल कर पवन रख दिया है। फिलहाल वन टीम उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस करने में जुटी हुई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें