
धमाका ग्रेट: तात्या टोपे पार्क में लायंस क्लब साउथ ने पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे का किया वितरण
शिवपुरी। नगर स्थित तात्या टोपे पार्क में लायंस क्लब साउथ द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए सकोरे का वितरण किया गया। लगभग 200 से अधिक सकोरे वितरण किए गए। साथ में लायंस क्लब साउथ द्वारा तीन बैंच, पीएस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तो 2 बैंच देने की बात कही। साथ ही डस्टबिन भी उपलब्ध कराया जायेगा। पटेल पार्क के दाना पानी बैंक जिसे लायंस क्लब द्वारा बनाया गया था उसमें 5 कुंटल दाना भेंट किया गया। पटेल पार्क के कर्मचारीयो का सम्मान किया गया एवं उनको दाना पानी दिया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें