शिवपुरी 6 अप्रैल 2023। जन समस्या निराकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग त्वरित कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम हेल्प लाईन “जन समस्या निराकरण शिविरों ” का आयोजन किया जा रहा है। समस्या निराकरण करने में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चैधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम हेल्प लाईन पोर्टल के माध्यम से समस्या समाधान के लिए त्वरित करवाई की जा रही है। विकासखंड स्तर पर पदस्थ सीबीएमओ के नेतृत्व में वीपीएम, बैम, बीसीएम का दल बनाया जाकर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक हितग्राही से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। इस प्रकार समस्या का त्वरित निराकरण कर पोर्टल पर समस्या समाधान कर बंद कराने का काम किया जा रहा है।
डाॅ पवन जैन ने बताया कि जन समस्या समाधान की दिशा में प्रति सप्ताह विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा भी विडियो कान्फ्रेस एवं प्रत्यक्ष बैठक कर की जा रही है। विभाग द्वारा बडी संख्या में सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया गया है, लेकिन इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले करैरा, पिछोर के अधिकारी सहित कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है।
इन पर हुई कार्यवाही
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीएम डाॅ शीतल व्यास के प्रस्ताव पर करैरा से सीबीएमओ डाॅ प्रदीप शर्मा, पिछोर सीबीएमओ डाॅ अमर सिंह जानोरिया, जिला चिकित्सालय शिवपुरी से डाॅ पवन राठौर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है वहीं करैरा के ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर प्रदीप यादव, पिछोर के ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर फजल अहमद खान, वीपीएम पुष्पेन्द्र राय, वीसीएम दुर्गादास धनोलिया के सात दिन का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें