
धमाका अलर्ट: आदर्श नगर कॉलोनी में हाल ही में बनी सीसी सड़क को निपटाने में जुटे लोग
Shivpuri शिवपुरी। नगर की बदहाल सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इसी के चलते नगर पालिका ने सड़कों का निर्माण शुरू करवाया हैं लेकिन कुछ लोग हाल ही में बनाई गई सड़कों को निपटाने में जुट गए हैं। नगर की आदर्श नगर कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक सीसी सड़क को बेदर्दी से खोद डाला गया। इधर नगर पालिका की टीम को नगर में होने वाले इस तरह के कार्य को रोकने की फुर्सत नहीं हैं। जबकि एक टीम नगर में तैनात की जानी चाहिए जो बिना अनुमति सड़क खोदने पर जुर्माना लगा सकेऔर कोई नहीं माने तो केस दर्ज करवाए। आखिर किसी को ये अधिकार नहीं की वो सड़क बनने के बाद खोदने में जुट जाए। अजीब बात ये हैं की चाहे नगर के लोग हों या जनता सड़क के निर्माण के बाद उसे याद आता हैं सीवर का गड्ढा, नल का कनेकशन तो हुआ ही नहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें