पोहरी। 'सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम' की थीम पर सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी के हिंदी विषय के शिक्षक दुर्गेश राठौर के सुपुत्र चि.मयंक राठौर (जो कि स्वयं सीएम राइज विद्यालय के कक्षा 9th के होनहार छात्र हैं) के जन्मदिन पर आज दिनांक 06/04/ 2023 को विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाहा की प्रेरणा से सीएम राइज विद्यालय परिसर में चीकू का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया
सीएम राइज के होनहार छात्र मयंक राठौर के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके इस पुनीत कार्य की परंपरा डालने पर प्राचार्य ए.एस. कुशवाहा, महेश कुमार स्वर्णकार माध्यमिक प्रधानाध्यापक, बलराम झा प्राथमिक प्रधानाध्यापक, एवं शिक्षक गण अमरदीप श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, यासिर अहमद शेख, राजेंद्र वर्मा, शंभू दयाल दोहरे, नवल किशोर जाटव, मुकेश चिडार, रामस्वरूप अनुरागी, मनोज शर्मा, स्वाति मिश्रा, दीप्ति श्रीवास्तव, कल्पना धाकड़,रीता भदौरिया, पदमा पांडे नीरजा शर्मा, फरहत परवीन, कृष्णा वर्मा व समस्त छात्रों ने बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें