धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर साहब, नगर में मच्छरों की भरमार, छोटे, बड़े लाखों मच्छर, मलेरिया और नपा नहीं कर रहीं दवाओं का छिड़काव, नपा की फ्यूमिगेशन मशीन भी गायब
शिवपुरी। नगर का कोई भी इलाका चाहे बस्ती हो या पॉश कॉलोनी ऐसा नहीं हैं जिसमें मच्छरों का आतंक न हो। इन दिनों लोग लाखों मच्छरों से परेशान हैं। दिन हो या रात मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं। इधर मलेरिया विभाग दवाओं का छिड़काव नहीं कर रहा और मलेरिया फैलने का इंतजार करता जान पड़ रहा हैं। तो दूसरी तरफ नगर पालिका भी कोई रोकथाम के कदम नहीं उठा रही। उसके द्वारा फ्यूमिगेशन मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा। नतीजे में दिन रात बढ़ती जा रही मच्छरों की फौज घरों से लोगों को उठाकर ले जाने के हालात में पहुंचती दिखाई दे रही हैं। नगर के जागरूक लोगों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर रविंद्र कुमार से इस दिशा में कठोर कदम उठाने की मांग की हैं। उन्होंने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा से भी डीडीटी और फ्यूमिगेशन मशीन के नगर में उपयोग की गुहार लगाई हैं।
ओपी गुप्ता जी बोले
श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी में मच्छरो का प्रकोप हैं। बीमारियां हो रही हैं। नगर पालिका अधिकारियो से अनुरोध है कि कालोनी में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराने का कष्ट करे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें