
अग्रवाल मित्र मंडल शिवपुरी ने किया अग्रवाल मेरिज व्यूरो का शुभारंभ
शिवपुरी। अग्रवाल मित्र मंडल शिवपुरी ने बीते रोज अग्रवाल मेरिज व्यूरो का शुभारंभ किया। मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी पर अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा समाज के शादी योग्य युवक युवतियों के सम्बन्ध करने मे होने बाली परेशानी को देखते हुए अग्रवाल मेरिज व्यूरो का शुभारंभ किया है। इस अवसर परअग्रवाल समाज के वरिष्ठ श्री श्रेयांस जी धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अजित जी जैन खतोरा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्याम भाई, गौरव अग्रवाल,ओर अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महिला इकाई कीअ ध्यक्ष मिथलेशगुप्ता मंचासीन रहे महाराज अग्रसेन के चित्र पर मल्यार्पनकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मंचासीन अथितियो का माल्यार्पण किया गया ततपश्चातअध्यक्ष सुशील अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित समाज जनो का स्वागत किया एवम अग्रवाल मेरिज व्यूरो के सुभारम्भ की धोषणा की ।मथुरा प्रसाद जी ने मेरिज व्यूरो की कार्यप्रणाली पर प्रकश डाला। सीताराम अग्रवाल महामंत्री द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन कियां। अंत मे सभी ने स्वल्पाहार किया। इस अवसर पर भरत जी नारीयल वाले, एलडी गुप्ता, के सी गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, रामभरोसी लाल, हरिकृष्ण अग्रवाल कोशाध्यक्ष, राजेश गोयल, घनश्याम प्रधान सहित लगभग सैकड़ा समाज के प्रबुध्द जन उपश्थित रहे मंच संचालन अरविंद जैन द्वारा किया गया सभी ने मेरिज व्यूरो शुभारम्भ करने पर मित्र मंडल को बधाई देते हुए हर सम्भव सहयोग करने का वचन दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें