शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सड़कों से पशुओं को हटाए जाने के निर्देश शिवपुरी नपा को नगरीय इलाके और जनपदों को आउटर इलाको के लिए दिए हैं लेकिन अभी अमल होना बाकी हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं की जिले के जागरूक साहित्यकार आदित्य शिवपुरी को दतिया पीतांबरा से दर्शन कर लौटने के दौरान अमोला इलाके में गौधन सड़क पर नजर आया। जिसमें से एक मृत प्राय गाय भी दिखाई दी।
आदित्य ने कहा की उक्त इलाके में चारे की व्यवस्था नहीं होने से उन्हे जरूरत है सड़कों से दूर गौशालाओं और नंदी शालाओं में रखने की।
आदित्य ने कहा की उक्त इलाके में चारे की व्यवस्था नहीं होने से उन्हे जरूरत है सड़कों से दूर गौशालाओं और नंदी शालाओं में रखने की।
यहां की ग्राम पंचायत को ceo निर्देश देंगे तो शायद कुछ होगा। इस मामले में Ceo जनपद संबंधित ग्राम के सरपंच और नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करनी होगी। कलेक्टर के भी आदेश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें