*डीईओ ने जारी किया चेतावनी पत्र
शिवपुरी।जिले के खनियाधाना विकासखंड के मावि बुढानपुर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक कप्तान सिंह यादव पिछले करीब चार साल से स्कूल से नदारद है। 2 फरवरी 2023 को शिक्षकों की निगरानी के लिए चलाई जा रही मोबाइल मानीटरिंग के दौरान इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के प्राधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक कप्तान 24 जनवरी 2019 से बिना सूचना के अनुपस्थित है। इसके बाद इस मामले में बीईओ और बीआरसीसी से जांच भी कराई गई। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर 16 मार्च को भी उक्त शिक्षक को 15 दिन में उपस्थित होने की प्रथम चेतावनी दी गई थी लेकिन शिक्षक न तो उपस्थित हुआ और न ही कोई जबाब दिया। इस मामले में अब शिक्षक को अंतिम चेतावनी पत्र जारी कर सात दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में वह समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करता है तो एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मप्र सिविल सेवा के प्रावधानों के तहत सेवा से प्रथक करने की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें