शिवपुरी। हनुमान जी महाराज ही कलयुग में समस्त दुखों को दूर करने वाले एवं संकट को हरने वाले एकमात्र देवता है इसलिए मनुष्य को हनुमान जी महाराज के मंदिर में जाकर उनका वंदन करना चाहिए यह प्रवचन श्री बृजभूषण महाराज ने कथा के आठवें दिन सुंदरकांड कथा का वाचन करते हुए कहें और बताया कि सुंदरकांड मनुष्य के समस्त पापों को नष्ट करने वाला है इसलिए मनुष्य को समय निकालकर के कलयुग में सुंदरकांड का पाठ जरुर करवाना चाहिए सुंदर काण्ड समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने वाला होता है यह प्रवचन रन्नौद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गागोनी में चल रही श्रीराम कथा के अवसर पर आचार्य बृजभूषण महाराज दिए और उन्होंने बताया कि मानव जीवन बहुत ही मुश्किल से प्राप्त होता है इसलिए मनुष्य को चाहिए कि भगवान की भक्ति का त्याग कभी भी ना करें एवं भगवान का स्मरण करना चाहिए सुंदरकांड में हनुमान जी महाराज द्वारा किए गए नाना प्रकार के लीलाओं का वर्णन किया और भगवान श्री राम ने जिस प्रकार आकर के समुद्र से जो प्रार्थना की है उसका विस्तार पूर्वक वर्णन किया आचार्य जी ने बताया की श्री राम कथा कलयुग के समस्त पापों को नष्ट करने वाली हैं एवं कलयुग में जो संकट प्राप्त होते हैं उन मनुष्यों के संकटों को हरने वाली है इस कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी करवा रहे हैं एवं है कथा 29 अप्रैल तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें