सुबह मंगला आरती में जुटे श्रद्धालु
अलसुबह मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर मंगला आरती हुई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भव्य आरती मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हुई। तत्पश्चात छप्पन भोग, फूल बंगला आयोजित किया गया।
मंदिर पर सुबह से जारी भंडारा
मंशापूर्ण मंदिर पर कानपुर के चौरसिया समाज की तरफ से हर साल की तरह भंडारा आयोजित किया गया हैं जिसमें पूड़ी, सब्जी, बूंदी, सेव श्रद्धाभाव से हजारों भक्तों को प्रदान किया जा रहा हैं। माइक पर आमजन से प्रसाद लिए बिना नहीं जाने का अनुरोध दिनारा के पूर्व पंच मनोज शर्मा द्वारा किया जा रहा हैं।शाम को भजन संध्या का जोरदार आयोजन
मंशापूर्ण मंदिर पर शाम को भजन संध्या का जोरदार आयोजन भी किया जायेगा। भक्तों से जागरण में शामिल होने की अपील की गई हैं। बांकड़े हनुमान पर भी भक्तों की भीड़
नगर की झांसी रोड पर स्थित बांकडे़ हनुमान मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ हैं। रास्ते में ठंडा पानी और दूसरी जगह शरबत पिलाकर भक्तों के कंठ तर्र किए जा रहे हैं।
चिंताहरण पर भारी भीड़, शाम को सुंदरकांड
चिंताहरण मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ हैं। शाम को सुंदरकांड का आयोजन सात बजे से किया जायेगा।
भदैया कुंड, माधव चौक मंदिर पर भक्तों की भीड़
भदैया कुंड, माधव चौक, खेड़ापति, बड़े हनुमान, बालाजी धाम, पंच मुखी हनुमान मंदिरों पर भी भारी भीड़ उमड़ी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें