शिवपुरी। गुना- शिवपुरी के सांसद डॉ केपी यादव ने गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रंजीत गुप्ता के चाचा श्री दिनेश चंद्र गुप्ता के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पत्रकार श्री गुप्ता के चाचा दिनेश चंद गुप्ता के परिवारजनों से मिलकर सांसद केपी यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की और उनके निधन पर दुख जताया । इस मौके पर सांसद केपी यादव के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका राम जी व्यास, किसान नेता कल्याण बंटी यादव सहित कई भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। इस मौके पर स्वर्गीय दिनेश चंद गुप्ता के पुत्र मनीष रूपेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, सचिन गुप्ता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें