पिछोर। पिछोर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित बिलरीयानाथ मंदिर पर रविवार पिछोर मैं पदस्थ तहसीलदार अखिलेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर के प्रभार पर पदोन्नत किए जाने पर तथा खनियाधाना तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास को तहसीलदार के रूप में पदोन्नत किए जाने पर राजस्व विभाग द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम बिजेंद्र यादव खनियाधाना तहसीलदार पवन चंदेलिया सीईओ आरपी गोरसिया सीईओ पिछोर पुष्पेंद्र व्यास महिला बाल विकास अधिकारी रविंद्र तिवारी तथा अमित यादव एवं राजस्व के आर आई और पिछोर खनियाधाना के पटवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे इस मौके उपस्थित सभी ने अखिलेश शर्मा और सुनील प्रभास का माल्यार्पण कर शॉल श्रीफल से सम्मान किया वही दबिया कला पंचायत के सरपंच ने गाड़ी हाकता हुआ किसान का सुंदर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर भाव विभोर हुए डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में राजस्व विभाग में पंचायत चुनाव सबसे अहम कार्य होता है लेकिन पिछोर की पटवारी टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया यहां टीमवर्क से कार्य होता है उन्होंने कहा एसडीएम विजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में हमने तन मन से कार्य किया है और सफलता पाई पिछोर के प्रेम और स्नेह को भुलाया नहीं जा सकता इसी क्रम में भरी हुई आंखों से सुनील प्रभास तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में जिले में खनियाधाना तहसील द्वारा अच्छी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही वही कार्यक्रम के अंत में पिछोर एसडीएम बिजेंद्र यादव ने प्रमोशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में काम दिखाना नहीं पड़ता स्वत दिखता है हमेशा अधिकारी को समस्या लेकर आए व्यक्ति को इस दृष्टि से देखना चाहिए कि वह खुद समस्या लेकर किसी अधिकारी के पास पहुंचा हो समस्या लेकर आया व्यक्ति किन परिस्थितियों से जूझ रहा है खुद को उसके स्थान पर रख कर देखना चाहिए इस क्रम में पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास और आरपी गोरसिया तथा सीडीपीओ आदि ने अपनेअपने वक्तव्य दिए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन के बाद समापन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण जनों के अलावा संवाद मित्र आनंद लिटोरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें