Responsive Ad Slot

Latest

latest

ख्यातिनाम लेखक एवम वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने प्रमुख वक्तव्य दिया, एसएसपी राजेश चंदेल हुए शामिल

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। ग्वालियर में आईएएस श्री तरुण पिथोडे की चर्चित पुस्तक “ऑपरेशन गंगा” पर हुई चर्चा में ख्यातिनाम लेखक एवम वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने प्रमुख वक्तव्य दिया।
ग्वालियर ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान द्वारा होटल तानसेन रेजिडेंसी में आईएएस अफसर श्री तरुण पिथोड़े की चर्चित पुस्तक “ऑपरेशन गंगा” पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक शेजवलकर, ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह , एसपी ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,  पत्रकार और लेखक श्री प्रमोद भार्गव, ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष श्री देव श्रीमाली, आईएएस श्री प्रखर कुमार के आतिथ्य में हुआ जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध शायर अजनबी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन गंगा” पुस्तक के माध्यम से देश में युद्ध में फँसे बच्चों को किस प्रकार सुरक्षित अपने घर तक पहुँचाने का कार्य किया है, उसको बताने के साथ ही देश की ताकत को भी इस किताब के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह पुस्तक एक दस्तावेज है जो भविष्य में बच्चों को यूक्रेन युद्ध और उसमें फँसे बच्चों को वापस लाने की सम्पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करायेगी। 
 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री प्रमोद भार्गव ने पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें भविष्य में एक सुनहरा दस्तावेज रहती हैं। आने वाले वर्षों में यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी। प्रशासनिक अधिकारी होते हुए श्री तरूण पिथोड़े ने जो पुस्तक लिखने का कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। 
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने भी प्रशासनिक अधिकारी श्री पिथोड़े को “ऑपरेशन गंगा” पर पुस्तक लिखने के सराहनीय कार्य पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें युवाओं के लिये बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक हैं। युवा इसका अध्ययन कर जान सकते हैं कि देश में किस प्रकार अपने बच्चों को सुरक्षित पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129