शिवपुरी। शिवपुरी के चहुंमुखी विकास के लिए सदेव कटिबद्ध मध्य प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी को कई बड़ी सौगातें देने कुछ ही देर में शिवपुरी आ रही हैं। उनके दौरे की शुरुआत शिवपुरी के सतनवाडा स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी शिवपुरी से होने जा रही हैं जहां उच्च शिक्षा के लिए इसी यूनिवर्सिटी में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत उनके करकमलों से होगी। तो वहीं शिवपुरी आने के बाद करोड़ों की लागत से तैयार हुए और होने जा रहे कार्यों की कड़ी में आप सघन दौरा करेंगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में उत्कृष्ट शिक्षा की सौगात देने के साथ आप आईटीआई शिवपुरी के छात्रावास, नगर में जारी विकास कार्यों के साथ साथ महिलाओं के लिए न्याय के लिए महिला बाल विकास केंद्र के संबध वन स्टॉप सेंटर का आज फिजिकल पर लोकार्पण करेंगी। इसी के साथ कलेक्ट्रेट में एक विशेष बैठक भी लेंगी। साथ ही बारिश पूर्व नगर के नालों की सफाई चौड़ीकरण आदि पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा की मोजुदगी में अहम निर्णय लेंगी। नगर की झांसी रोड के निर्माण से लेकर कई अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगी।
इस दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया, एडीएम विवेक रघुवंशी, एसडीएम अंकुर गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल आदि उनके साथ मोजूद रहेंगे। यूआईटी शिवपुरी में शुरू हो रहे दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी शिवपुरी की शुरुआत साल 2020 में कारवाई थी। तभी से इसे प्रदेश के अब्बल कॉलेज की श्रेणी में लाने की ठान ली थी। बीते दिनों भोपाल में समीक्षा के बाद आज यूआईटी शिवपुरी में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही हैं। गरिमामय कार्यक्रम में पॉवर इंजीनियरिंग एवं रिन्यूवल एनर्जी तथा ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंसि एवं मशीन लर्निंग के सेंटर्स शिवपुरी में शुरू होंगे। इसके साथ राष्ट्रीय स्तर की एक लैब भी शिवपुरी यूआईटी में खुलने जा रही हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग भोपाल, हरजिंदर सिंह जी डायरेक्टर स्किल विभाग, सुनील कुमार जी वाइस चांसलर आरजीपीवी, डॉ आरएस राजपूत जी रजिस्ट्रार आरजीपीवी, शिवपुरी के डायरेक्टर राकेश सिंघई शामिल होंगे।
वन स्टॉप अब नवीन भवन में, आज उद्घाटन
मंत्री श्रीमंत सिंधिया
नगर में जारी विकास कार्यों के साथ साथ महिलाओं के लिए न्याय के लिए महिला बाल विकास केंद्र के संबध वन स्टॉप सेंटर का आज फिजिकल पर मंत्री श्रीमंत सिंधिया लोकार्पण करेंगी। इस दौरान उनके साथ महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल मोजूद रहेंगे।
शिवपुरी के होनहार एडवोकेट निपुण सक्सेना की पहल पर खुले देश में वन स्टॉप सेंटर
आपको जानकर खुशी होगी कि शिवपुरी के युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना जो सुप्रीम कोर्ट में वकालात करते हैं। उन्होंने Nipun Saxena v. Union of India केस में पैरवी की थी। उसी अनुरूप वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर देश के हर जिले में खोलने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें