Shivpuri शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के सदस्यों ने अपना पहला चार्टर डे हर्षोल्लास के साथ होटल सोन चिरैया में मनाया। दरअसल इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड का रजिस्ट्रेशन दिनांक 20 अप्रैल 2022 को हुआ था,रजिस्ट्रेशन को एक वर्ष पूरा होने पर क्लब के सदस्यों ने उमंग और उत्साह के साथ अपना चार्टर डे मनाया । क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल ने हाऊजी गेम खिलाया और सी सी डॉ. सुनीता गौड़ ने मनोरंजक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें प्रथम स्थान पर दीप्ति त्रिवेदी, द्वितीय स्थान पर साधना मंगल और तृतीय स्थान पर डॉ. अनीता वर्मा विजेता रहीं । तीनों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।अध्यक्ष सरिता गोयल एवम् समस्त सदस्यों ने केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी तदउपरान्त सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल,उपाध्यक्ष भारती जैन,कोषाध्यक्ष अमीषा जैन, सी सी डॉ. सुनीता गौड़ के साथ डॉ. अनीता वर्मा, दीप्ति त्रिवेदी,कुसुम ओझा,मंजू बंसल, बबीता गुप्ता,साधना मंगल,शीला अग्रवाल और चेतना गुप्ता उपस्थित थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें