Delhi दिल्ली। देश भर में शनिवार को त्योहारों की धूम रही। सांप्रदायिक सद्भाव के नजारे देखने को मिले। मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। जबकि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त में कई जगह शहनाई बजी। जबकि भगवान परशुराम की जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर देश के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ईदी की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.’’ भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं. आज देशभर में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ईदी की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.'' भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को लोगों को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की शुभकामनाएं दी, जिसे नयी चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है. पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने ट्वीट किया, ‘‘ अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.''
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भगवान परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन साहस, विद्या और विवेक से परिपूर्ण हो.''

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें