Shivpuri शिवपुरी। लाडली बहना योजना कर्मचारियों से अभद्रता, कुर्सी फेकने को लेकर राजू गर्ग, सहायक शिक्षक एवम प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुडा, वार्ड क्रं.2, शिवपुरी को रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर जिला शिवपुरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बी. आर. सी. सी. खनियाधाना अटैच कर दिया हैं।
बता दें की जिले में मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना लाडली बहना का काम तेजी से चल रहा हैं। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे से लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार एवम योजना प्रभारी डीपीओ महिला बाल विकास देवेंद्र सुंदरियाल पल पलकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसी बीच आज दिनांक 27.04.2023 को प्रातः 11:15 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खुडा, वार्ड क्र. 2, शिवपुरी पर स्थित लाडली बहना योजना कैम्प दल के सदस्यों द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व नोडल अधिकारी CMLBY जिला शिवपुरी को सूचना मिली कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खुडा, वार्ड क्रं. 2 में पदस्थ शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजू गर्ग द्वारा कैम्प में संलग्न दल के साथ अभद्रता की गई और लाडली बहना योजना के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि कराने आये हितग्राहियों को कैम्प स्थल से भगा दिया। इतना ही नहीं टेबिल कुर्सी फेंक दी तथा विद्यालय में ताला डालकर चले गये, इस सूचना के तत्काल बाद नोडल अधिकारी CMLBY जिला शिवपुरी तथा बी.आर.सी.सी., शिवपुरी मौके पर पहुंचे तो घटना स्थल पर पाया कि लाडली बहना योजना कैम्प दल के सदस्य विद्यालय के बाहर खड़े हुये हैं तथा कुछ हितग्राही जो अपने आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि कराने आये वह खडे हुये है, उक्त संबंध में बी. आर. सी. सी. शिवपुरी ने शिकायत सही पाई। जिसे लेकर श्री राजू गर्ग, सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुडा, शिवपुरी को दिनांक 27.04.2023 को लाडली बहना योजना का कार्य बाधित करते हुये शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा लाडली बहना योजना कैम्प दल के सदस्यों कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक शिक्षक, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका व हितग्राहियों के साथ अभद्रता की गई। इस कृत्य को राजू गर्ग, सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ा, वार्ड क्रं. 2 शिवपुरी द्वारा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (3) का घोर उल्लंघन माना गया और इसी के चलते
रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर जिला शिवपुरी ने राजू गर्ग, सहायक शिक्षक एवम प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुडा, वार्ड क्रं.2, शिवपुरी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबनकाल में श्री राजू गर्ग, सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुडा, वार्ड क्रं. 2. शिवपुरी का मुख्यालय बी. आर. सी. सी. खनियाधाना, जिला शिवपुरी रहेगा। निलंबनकाल में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की नियमानुसार पात्रता रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें