शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन के बंद होने से सैकड़ों रोगियों को हो रही असुविधा दूर हो गई हैं। बीते रोज कलेक्ट्रेट में आयोजित पीसीएनडीटी एक्ट की आयोजित बैठक में जिले के स्मार्ट और तेज तर्रार, युवा एडवोकेट विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव बिलगइयां के विशेष अनुरोध पर सोनोग्राफी की सुविधा जिला अस्पताल में शुरू हो रही हैं। उन्होंने शिवपुरी निवासी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के जिले खरगोन में लागू निजी सोनोग्राफी सेंटर पर जारी निशुल्क सोनोग्राफी की तर्ज पर शिवपुरी में जिला अस्पताल के मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटर में प्रतिदिन तीन निशुल्क सोनोग्राफी करने का सुझाव एडीएम विवेक रघुवंशी के समक्ष दिया था। जिस पर एसडीएम रघुवंशी ने मामले को कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चोधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन के साथ परामर्श कर समस्या का समाधान कर दिया हैं। अब जिला अस्पताल में पूरे सप्ताह प्रायवेट चिकित्सक, रेडियोलाजिस्टोें की सेवाएं दिया करेंगे।
किए ड्यूटी तय कर आदेश जारी
जिला चिकित्सालय में निजी डॉक्टरों की सेवाएं लेने हेतु उनकी ड्यूटी तय करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बाकायदा पीसीपीएनडीटी एक्ट में गठित कमेटी द्वारा निजी चिकित्सकों से सहमति प्राप्त की गई है।
कौन प्रायवेट चिकित्सक कब देगा सेवाएं, समय दो घंटे 9 से 11 बजे
सोमवार- डाॅ पूजा राजपूत
मंगलवार- डाॅ धर्मेन्द्र ठाकुर
बुधवार- डाॅ भगवत बंसल
गुरूवार- डाॅ दिलीप जैन
शुक्रवार- डाॅ कमल राठौर, डाॅ केबी वर्मा
खास बात ये है की उक्त डॉक्टर जो कि सोमवार से शुक्रवार के बीच ड्यूटी देंगे यदि उनका इस बीच में अवकाश होगा तो वह डॉक्टर शनिवार को जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। ऐसा न होने पर किसी अतिरिक्त डॉक्टर की सेवाएं ली जा सकेगी। लेकिन कुल मिलाकर जिले के गरीबों को जिला अस्पताल में सेवा उपलब्ध हो गई हैं।
जानिए क्यों बंद थी मशीन
जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन ऑपरेट करने वाले योग्य डॉक्टर बीते समय सेवा निवृत हो गए तभी से मशीन बंद हो गई। अब जिला अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण लेने भेजा गया हैं जो करीब दो महीने में आयेंगे। इस बीच मरीज परेशान होते हैं और बाजार में रुपए देकर सोनोग्राफी हो पा रही थी। हालाकि गायनिक महिला डॉक्टर प्रसूता महिलाओं की सोनोग्राफी कर लेती हैं लेकिन पुरुष मरीज व अन्य बीमारी के मरीज परेशान थे। इसलिए बैठक में युवा एडवोकेट संजीव ने तथ्य परक ढंग से बात रखी। उन्होंने वो आदेश भी दिखाया जो कलेक्टर शिवराज ने जारी किया था। इसके बाद असंभव सी इस बात को गंभीरता से लेते हुए आखिर अंजाम तक पहुंचाया गया। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने कलेक्टर रविंद्र कुमार, एडवोकेट संजीव, एडीएम विवेक, सीएमएचओ जैन, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर सहित अन्य लोगों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें