शिवपुरी। नगर के व्यस्तम इलाके में शुमार बिजली घर के सामने माधव चौक से प्राइवेट बस स्टेंड तक हर दिन जाम से नगर के लोग परेशान हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महीनों से इस इलाके का प्वाइंट लगाना बंद कर दिया हैं जिसके नतीजे में घोड़ा स्टेंड की दुकानों की पार्किंग सड़क पर होने और दूसरी तरफ ला इलाज हाथ ठेले फलों और सब्जियों के सड़क पर लगने से आयदिन जाम लगता हैं। सुबह से रात तक यही हालत रहते हैं। अब तो शादियों का सीजन शुरू होने वाला हैं और इसी मार्ग पर पांच विवाह घरों का रास्ता होने से लोगों को जाम में फसना पड़ सकता हैं। ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह से लोगों ने अपील की हैं की उक्त स्थल पर ट्रेफिक सुचारु चल सके इंतजाम कीजिए। ठीक यही हालत गांधी चोक की हैं यहां अघोषित सब्जी फलों के ठेले सड़क पर जाम लगाते देखे जाते हैं। टर्निंग प्वाइंट पर यही जाम के लिए जिमेदार हैं। दुकानदार रोकने की कोशिश करते हैं तो ठेले वाले लड़ने पर उतर आते हैं।
सेंपल आया फिजिकल से सामने
ये फोटो आज कुछ देर पहले फिजिकल रोड का हैंजब बारात ने जाम लगाया तो पुलिस की जीप भी जाम में खड़ी नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें