शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन इन दिनों शहर के भारतीय विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विशेष सत्र में मुख्यातिथि बतौर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कार्यक्रम संयोजक रविकांत अदालत वाले शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल , प्रोफेसर मनोज अवस्थी जिला संगठन ग्वालियर, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संजय पांडे एवं कार्यालय सहायक आकाश अष्ठाना उपस्थित हुए। शिविर में आए हुए अतिथियों ने राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व कार्यो पर विस्तार से बताया। वही शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में आदित्य सिंह तोमर प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने नशे के दुष्परिणामों पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक नशे को समाज से दूर करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है । इसके अलावा बौद्धिक सत्र के बाद स्वयंसेवकों को प्रारंभिक चिकित्सा फर्स्ट एड का इस्तेमाल कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय की संचालिका बिंदु छिब्बर , प्राचार्य पवन उपाध्याय, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल, सीएम अवस्थी, श्रीमती दुबे सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें