Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: आगरा, हाथरस, राजस्थान के बदमाशों के निशाने पर थे दो बड़े व्यवसाई, एसपी रघुवंश की टीम ने लूटी गई कार सहित दबोच लिए

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस पुलिस ने डकैती का प्लान बनाते चार पकडे
कोलारस। आगरा, हाथरस, राजस्थान के बदमाशों के निशाने पर शिवपुरी नगर के दो बड़े व्यवसाई थे, उनके प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की प्लानिंग एक खंडहर में की जा रही थी लेकिन एसपी रघुवंश की टीम ने लूटी गई एक कार सहित सभी बदमाश दबोच लिए हैं। इस कारवाई को कोलारस टी आई मनीष शर्मा की टीम ने अंजाम दिया हैं। बता दें की नवागत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह के निर्देश पर जिले की पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य कर रही है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में आज बडी बारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे राजस्थान एवं उ.प्र. के चार शातिर बदमाश धर दबोचे। दिनांक 22.04.2023 को सुबह करीब 05.30 बजे टीआई कोलारस मनीष कुमार शर्मा को जरिये मुखविर सूचना मिली की बापू ढाबा के खंडहर ढाबे में 5-6 बदमाश बडी बारदात की योजना बना रहे है इस पर टीआई मनीष कुमार शर्मा ने बापू फार्म फोरलेन के ढाबे के खंडहर को घेर लिया जहां अंदर पांच लडके आपस में एम.आर.एफ. टायर शोरूम और गांधी पेट्रोल पम्प को लूटने का प्लान बना रहे थे पुलिस बल ने उन बदमाशों को घेर कर पकडा जिनमे  से एक बदमाश भाग गया तथा शेष चार बदमाश पकडे गये जिनसे एक 315 बोर का कट्टा एक राउण्ड ,दो गुप्ती, एक तलबार और बाहनों के लॉक तोडने के उपकरण, मथुरा से लूटी गयी कार सही नम्बर प्लेट जप्त की गई है । इन बदमाशों के नाम अजय जोगी नि. शाहगंज थाना शाहगंज जिला आगरा , भोला उर्फ भूपेन्द्र जाट नि. सुसाबली थाना मुरसान जिला हाथरस, गुलाब सिह गुर्जर नि. सूरोठ जटबाडा थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान , शिवसिह गुर्जर नि. ग्राम झटोला थाना बयाना जिला भरतपुर राजस्थान है मौके से भागा गया बदमाश नि. कृष्णाबाग भरतपुर राजस्थान बताया जा रहा है । भागने का प्रयास करने में बदमाश शिवसिह गुर्जर चोटिल भी हुआ है जिसका इलाज कराया जा रहा है इन बदमाशों से जिला मथुरा के दीपक कुमार के ड्रायवर रघुवीर सिह से दिनांक 09.04.2023 को थाना छाता जिला मथुरा क्षेत्र से लूटी गई श्विफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 85 बी.टी. 4545 भी बरामद की गई जिस पर ये बदमाश फर्जी नम्बर आर जे 14 डब्ल्यू सी 4082 की नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे थे इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चोरी लूट और डकैती के अनेक मुकदमें कायम है बदमाश गुल्ला उर्फ गुलाब सिह गुर्जर नि. थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान का नामजद हिस्ट्रीशीटर है जिस पर थाना सूरोठ जिला करोली राजस्थान में चोरी और लूट के 14 मुकदमे कायम है अन्य अपराधियों का भी रिकोर्ड मगाया जा रहा है । कार्यवाही को अजाम देने में टीआई मनीष कुमार शर्मा के साथ उनि. श्याम सिह जादौन,उनि. हरीशंकर शर्मा मय प्र.आर. 119 भूपेन्द्र सिह,प्रआर. 43 दिलीप सिह ,प्रआर.475 नरेश दुबे ,प्रआर. 776 नीतू सिह ,आर. 237 नाहर सिह,आर. 1035 सौरभ पचौरी, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत आर. 364 ओम सिह, आर.चा. 926 बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है।
इनका कहना है       
दिनांक 09.04.2023 को मेरा ड्रायवर रघुवीर सिह मेरे स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर मथुरा आर रहा था जहां थाना छाता जिला मथुरा क्षेत्र में चार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उससे कार लूट ली थी आज थाना कोलारस जिला शिवपुरी पुलिस ने उन बदमाशों को पकडकर कार बरामद की है इसके लिये मैं मध्यप्रदेश पुलिस की प्रशंसा करता हूँ और शिवपुरी पुलिस को धन्यवाद देता हूँ- दीपक कुमार जिला मथुरा उत्तर प्रदेश
ये बोले एसपी 
मेरे द्वारा जिले का प्रभार गृहण करते ही थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पर ध्यान देने एवं चोरी लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये थे इसी कृम में आज थाना कोलारस पुलिस ने बडी बरदात को अंजाम देने की योजना बना रहे उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार ओर मथुरा से लूटी गई कार बरामद की है । जिले में यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
 रघुवंश सिह भा.पु.से. पुलिस अधिक्षक शिवपुरी


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129