Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: महाकाल लोक की तरह दतिया में बनेगा माँ पीताम्बरा माई लोक: CM शिवराज के साथ वसुंधरा ने खींचा पीतांबरा माई का रथ

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Dhamaka Dharma: Maa Pitambara Mai Lok will be built in Datia like Mahakal Lok: Vasundhara along with CM Shivraj pulled Pitambara Mai's chariot
दतिया। देश विदेश में ख्यातिनाम पीतांबरा माई की नगरी में सोमवार को सड़कों पर जनसेलाव उमड़ा। त्रि दिवसीय जयंती समारोह के दौरान भगवान परशुराम, माई पीतांबरा के प्रकटोत्सव एवम दतिया गौरव दिवस समारोह पर आयोजित विशाल धर्मायोजन में प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व सीएम और पीतांबरा माई ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने इस दौरान माई का रथ खींचा। बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाकाल महालोक की तर्ज पर दतिया में पीताम्बरा माई लोक का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही दतिया में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी होगा। दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिये भी भारत सरकार से चर्चा कर उसे बनाया जायेगा। सोमवार को दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस समारोह की अध्यक्षता राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीताम्बरा माई ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में माई के भक्त उपस्थित थे।




पीताम्बरा माई प्रकटोत्सव के अवसर पर मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ की गई। पीताम्बरा माई की यह रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर स्टेडियम पहुँची। रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया।
आयोजन को बताया ऐतिहासिक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का जो आयोजन प्रारंभ किया गया है वह ऐतिहासिक है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। माई के प्रकटोत्सव पर पूरे दतिया में उत्साह और उमंग का वातावरण है। केवल दतिया ही नहीं देश भर से लोग माई के प्रकटोत्सव में भक्तिभाव में शामिल होने पधारे हैं। Cm ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई की कृपा हो और हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सके यही माई से प्रार्थना हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि दतिया में पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव पर दिवाली की तरह लोगों ने अपने घरों पर रोशनी की है, दीपक जलाए हैं और रंगोलियाँ सजाकर उत्साह और उमंग के साथ अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
दतिया निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा और गुरूजी के आशीर्वाद से दतिया निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने भी दतिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि माई की कृपा से ही दतिया में अनेकों उत्सवों का आयोजन प्रारंभ हुआ है। इसके साथ ही अनेक कथाओं का भी आयोजन कर लोगों को भक्तिरस में डूबने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि माँ पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का यह दूसरा वर्ष है। उत्साह और उमंग के साथ बड़ी संख्या में लोग भागीदारी कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में इसे और भव्यता प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। पीताम्बरा माई मंदिर में 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए
कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया अब उत्सवों का शहर बन गया है। यहाँ पर वर्ष भर उत्सव एवं कथाओं का आयोजन किया जाता है। दतिया में माँ पीताम्बरा माई के प्रकटोत्सव का एक भव्य और आलोकिक आयोजन भी दतिया जिले का हर नागरिक उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। माई की कृपा से दतिया में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। दतिया की पहचान प्रदेश में ही नहीं देश में भी बढ़ी है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीताम्बरा माई लोक निर्माण, हवाई अड्डे का निर्माण और आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि दतिया में सम्पूर्ण देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्तजन माई के दर्शन के लिये पधारते हैं। यहाँ पर एयरपोर्ट बन जाने से देश – विदेश के भक्तों को सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही दतिया का छोटा सा स्टेडियम अब शहर के मध्य में आ गया है। दतिया में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सीएम शिवराज को बताया कि माई के प्रकटोत्सव पर लोगों ने स्वेच्छा से सभी होटल, सभी वाटिकाएँ नि:शुल्क कर दी हैं। इसके साथ ही अनेकों जगह भण्डारों के माध्यम से भोजन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर पीताम्बरा माई मंदिर में 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए और दतिया के घर-घर में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। 
हैलीकॉप्टर से भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा 
पीताम्बरा माई प्रकटोत्सव के अवसर पर एकत्र हुए भक्तों पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा  की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रकटोत्सव उत्सव और दतिया गौरव उत्सव का उत्साह और उमंग के साथ आनंद लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129