Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस साल यह 6 अप्रैल, गुरुवार को है।
हनुमान जन्मोत्सव सभी के लिए बेहद खास है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है इनकी पूजा से हर प्रकार के भय से मुक्ति मिल जाती है। भारत में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान हनुमान की भक्ति करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार बजरंगबली अपने भक्तों के कष्ट पल भर में दूर करने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही प्रेत बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए भी इनकी पूजा खास मानी जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को बूंदी के लड्डू और पान का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से श्रीराम भक्त हनुमान की कृपा तुरंत ही बरसने लगेगी। साथ ही जीवन में खुशहाली और धन-संपत्ति का आगमन होता है।
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर: बात हनुमान मंदिरों की की जाए तो थीम रोड कत्था मिल के सामने प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर हैं। पुजारी अरुण शर्मा और उनकी टीम के अनुसार होली से एक दिन पहले
हनुमान जी ने चोला छोड़ा था और नवीन रूप में उनका श्रृंगार किया गया। तभी से भक्तों का उत्साह देखते बन रहा हैं और 6 अप्रेल को तो हनुमान जन्मोत्सव हैं इसलिए भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। मंदिर पर गुटखा कंपनी की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले भंडारे की तयारी बीते पांच दिन से चल रही हैं। एक महीने पहले से मंदिर को रंग रोगन कर सजाया गया हैं। जबकि बीते चार दिन से मंदिर को आकर्षक फूलों के साथ खास तौर पर सजाया गया हैं। आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई हैं।
हनुमान जी ने चोला छोड़ा था और नवीन रूप में उनका श्रृंगार किया गया। तभी से भक्तों का उत्साह देखते बन रहा हैं और 6 अप्रेल को तो हनुमान जन्मोत्सव हैं इसलिए भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। मंदिर पर गुटखा कंपनी की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले भंडारे की तयारी बीते पांच दिन से चल रही हैं। एक महीने पहले से मंदिर को रंग रोगन कर सजाया गया हैं। जबकि बीते चार दिन से मंदिर को आकर्षक फूलों के साथ खास तौर पर सजाया गया हैं। आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई हैं।
मंशापूर्ण मंदिर पर ये होंगे कार्यक्रम
दिनांक 6 अप्रैल 2023 गुरुवार श्री हनुमान जी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर विशाल भण्डारा एवं (प्रातः 6 बजे से)
भजन संध्या (सायं 6 बजे से)
( रासलीला एवं अद्भुत झाँकियाँ) ओम प्रकाश शर्मा कानपुर के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा एवं हनुमान जी का अद्भुत प्रदर्शन (सायं 6 बजे से). छप्पन भोग प्रसाद का भोग भी लगाया जाएगा। आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
पंचमुखी और बड़े हनुमान, बालाजी धाम
इसी थीम रोड पर मंशापूर्ण मंदिर से कुछ पहले बड़े हनुमान जी का मंदिर हैं। जबकि मंशापूर्ण के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर और कुछ आगे ग्वालियर की तरफ चलने पर बालाजी धाम मंदिर स्थित हैं।श्री बालाजी धाम मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
पंच कुंडीय महायज्ञ के साथ होगा विशाल भंडारा
शिवपुरी के अति प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां पर पिछले 15 दिनों से मंदिर का सफाई पुताई कार्य जारी था। विगत दिवस तीन दिवसीय रामधुन के साथ श्री बालाजी धाम मंदिर में स्थापित प्रतिमा श्री राम जानकी, भोले बाबा, जगत जननी दुर्गा मैया, प्रेतराज सरकार, भैरो बाबा, दीवान सरकार, भंगी बाबा, पत्थर पेशी बाबा सभी का आकर्षक श्रंगार किया गया । आधुनिक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को आकर्षक नया रूप दिया गया है, यहां पर 5 अप्रैल को सुबह 10 से श्री पंच कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ होगा साथ ही अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जो हनुमान जयंती के दिन यानी 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे समापन होगा और शाम 4 बजे श्री पंच कुंडीय महायज्ञ का पूर्णाहुति के बाद समापन होगा, तत्पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। यहां पर भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से बिठाकर भंडारा प्रसादी परोसी जाती है । रात्रि के समय धुआंधार आतिशबाजी की जाएगी । श्री बालाजी धाम मंदिर के सभी चरण सेवक गणों द्वारा सभी धर्म प्रेमी जन श्रद्धालुओं से मंदिर पर होने वाले सभी आयोजनों में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।
चिंताहरण हनुमान मंदिर: नगर की छतरी रोड स्थित दो बत्ती के पास चिंताहरण हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं। यहां भी हनुमान जन्मोत्सव जोरदार ढंग से मनाए जाने की तैयारी हैं। भजन , कीर्तन आयोजित होंगे जबकि आज श्री चिंताहरण दरबार पर श्री हनुमान जन्मोत्सव (06-04-2023)पावन-पर्व पर आलौकिक दिव्य श्रंगार जारी हैं।
बांकड़े हनुमान मंदिर: बात की जाय तो मंशापूर्ण मंदिर की तरह झांसी रोड स्थित बांकडे हनुमान मंदिर पर भी भारी भीड़ रहती हैं। ये मंदिर भी सैकड़ों, हजारों भक्तों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। यहां भी भजन, कीर्तन, भंडारे आयोजित किए जाएंगे। गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित कल्याण नामक पुस्तक के अनुसार इस मंदिर का निर्माण लगभग 934 ईसवीं में हुआ था।
खेड़ापति हनुमान मंदिर: झांसी रोड काली माता मंदिर पर भी हनुमान जी विराजे हैं। उन्हीं से कुछ दूरी पर खेड़ापति मंदिर स्थित हैं। यहां भी भक्तों की भीड़ रहती हैं।
माधव चौक हनुमान मंदिर: शहर के ह्रदय स्थल पर माधव चोक हनुमान जी का मंदिर हैं। नगर के सैकड़ों हजारों भक्तों की आस्था के इस केंद्र पर हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजन होंगे, भंडारे होंगे।
नवग्रह हनुमान मंदिर: थीम रोड कलार बाग पर नवग्रह मंदिर स्थित हैं। इसी परिसर में हनुमान जी का भी मंदिर स्थित हैं। आबादी में। होने से लोग नित दिन पूजा के लिए आते हैं। जबकि 6 अप्रेल तो खास दिन हैं।
राठौर हनुमान मंदिर: सब्जी मंडी ठंडी सड़क पर राठौर हनुमान मंदिर पर भी हनुमान जन्मोत्सव जोरदार ढंग से मनाया जायेगा।
भदइयां कुंड हनुमान जी
हनुमान जन्म उत्सव की तैयारियां पूर्ण और इसीश्रंखला में भदइयां कुंड हनुमान जी भी संकट मोचन भी तैयार पूर्ण।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें