बता दें की मध्यप्रदेश टेनिस लीग की टीमों ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। लीग की फ्रेंचाइजी टीमों से कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जुड़े हैं। एमपीटीएल की शुरुआत 29 अप्रैल से इंदौर टेनिस क्लब में होगी।
एमपीटीएल के कमिश्नर सौरभ मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हो रही एमपीटीएल के जरिए हम टेनिस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देना चाहते हैं। मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही लाइव स्कोर, आंकड़े और ग्राफिक्स के जरिए प्रदर्शन पर प्रशंसक नजर रख सकेंगे। हम खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना चाहते हैं, जिसमें वे बड़े आयोजनों का अनुभव ले सकें। मध्य प्रदेश टेनिस संघ से मान्यता प्राप्त इस लीग के लिए इंदौर और भोपाल में चार पात्रता टूर्नामेंट खेले गए थे। इनसे एकल वर्ग में दो खिलाड़ी, जबकि युगल वर्ग में दो जोड़ियों का चयन एमपीटीएल के लिए किया गया। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। पाथ एसर्स टीम के कोच साजिद लोदी ने बताया कि इंदौर टेनिस क्लब में खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं। यहां शाम के सत्र में अभ्यास चल रहा है। पाथ एसर्स टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिनमें वैदेही शुक्ला 10 वर्ष आयु वर्ग में शीर्ष खिलाड़ी हैं। बालकों में देवांश छाबड़ा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जबकि बालिकाओं में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी गणेशी आन्या से बहुत उम्मीदें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें