Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: मैकेनिकल इंजीनियर प्रखर गुप्ता ने आईटी कंपनी छोड़ बनाई अपनी कंपनी, आज उसकी कंपनी का सॉफ्टवेयर lazyapply नोकरी तलाशते युवाओं के लिए बना वरदान

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी की सरजमीं ने वैसे तो अनेक सितारे दिए हैं जो भारतीय आकाश ही नहीं बल्कि विदेशों के आकाश पर चमकते हुए भारत का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन आज की ये खास स्टोरी लिखते हुए धमाका की कलम भी इतरा रही है। आपने ठीक समझा इतराना, वो इसलिए की शिवपुरी के इस अकूट प्रतिभाशाली युवा प्रखर गुप्ता कनकने ने न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे खानदान और शिवपुरी का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर डाला है। ये युवा तरुनाई कौन हैं, किस सौभाग्यशाली माता पिता की संतान हैं ये बताने से पहले जरा जान लीजिए उनके बारे में जो उनको खास बनाती हैं। 
मिलिए ये है प्रखर गुप्ता जो आईआईटी जोधपुर के 2021 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग हैं। 21 की उम्र में ही इनका कैम्पस प्लेसमेंट अग्रणी आईटी कंपनी में 25 LPA हो गया था। बचपन से ही मेधावी रहे प्रखर को ये अच्छा खासा जॉब भी पसंद नही आया। नतीजे में शुरू से ही दिमाग में कुछ अलग ही करने का जज्बा पाले बैठे इस युवा ने 17 माह जॉब करने के बाद नवंबर 2022 में अचानक जॉब छोड़ दी और अपने एक आईआईटी जोधपुर के सहपाठी  विवेक द्विवेदी के साथ साफ्टवेयर कंपनी PEVE VISIONS PVT Ltd Bangalore में शुरू की। उनके सहपाठी ने भी कंपनी के लिए अपनी जॉब छोड़ी। काम बड़ा जोखिम का था, आज जब दुनिया अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए रात दिन प्रयासरत है, ऐसे में  दोनों का जॉब छोड़ना किसी को पसंद नही आया, लेकिन कहते हैं कि जहां चाह वहां राह, और शुरुआती कठनाइयों के बाद राहें खुलती चली गई। कल तक कंपनी की आय जो 5 - 6 लाख महीने से शुरू हुई थीं, 7-8 महीने में ही अब 14 -15 लाख महीने तक जा पहुंची हैं। निरंतर प्रयासों से कम्पनी अच्छी ग्रोथ कर रही है और अगली तिमाही तक आय दुगनी होने का अनुमान है।
जीवट इरादे वाला कारनामा करने वाले प्रखर की कंपनी का सॉफ्टवेयर lazyapply युवाओं के लिए वरदान
कम्पनी का प्रोडक्ट lazyapply.com  युवाओं में  बहुत लोकप्रिय हो रहा है जो अच्छी जॉब के लिए प्रयासरत युवाओं की परेशानियां दूर कर उन्हे सही मार्गदर्शन कर उपयुक्त प्लेटफार्म मुहैया कराता है। जॉब की दिक्कतों से परेशान युवा lazy apply पर सब्सक्राइब कर अपनी समस्या हल कर सकते हैं। Peve Visions Pvt Ltd कंपनी के एक दो नए प्रोडक्ट भी अतिशीघ्र मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। 
इस होनहार भाई की बहिन भी होनहार
प्रखर की बड़ी बहन आयुषी गुप्ता भी क्लेट से चयनित होकर प्रतिष्ठित निरमा लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट होकर मुंबई में अग्रणी लॉ फर्म में दो वर्षो से लॉ एसोसिएट पर कार्यरत हैं। 
आइए मिलते हैं प्रखर के परिवार से
प्रखर और आयुषी गुप्ता शिवपुरी के प्रतिष्ठित कनकने परिवार से हैं, और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्व श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता के पौत्र, पोत्री और स्माजसेवी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गहोई समाज, समिति शिवपुरी के पूर्व महामंत्री हमारे सदाबहार शिक्षक मित्र श्री कमल गुप्ता जी के पुत्र पुत्री हैं। साथ ही भोपाल जिला अभियोजन अधिकारी DPO श्री नरेश गुप्ता जी व इंदौर में CA श्री चंद्रप्रकाश गुप्ता के भतीजे भतीजी हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129