Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पागल पन की हद: नोएडा (Noida) के छात्र की फेसबुक पर शर्मनाक करतूत, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, खबर क्लिक फटाफट

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नोएडा। नोएडा (Noida) के एक छात्र की फेसबुक पर शर्मनाक करतूत से बीती रात हड़कंप मच गया। फेसबुक (Facebook) पर वीडियो अपलोड करने के आदि कक्षा दस के उक्त छात्र ने बीती रात मच्छर मारने की दवा की शीशी हाथ में लेकर पी जिसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जिसे अमेरिका (America) में देखा गया तो भारती सरकार  (Indian Govt) को फोन आया। वहां से यूपी सरकार और फिर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) की जानकारी में लाया गया तो वह सक्रिय हुई और आईपी एड्रेस के माध्यम से नोएडा में छात्र को ढूंढने निकल पड़ी। करीब पचास फ्लैट के दरवाजे खटखटाए गए तब जाकर उक्त छात्र मिला। छात्र को अस्पताल लाकर मेडिकल जांच करायी गयी। बाद में माफीनामा लिखवा कर उसे छोड़ दिया गया। वह अपने माता पिता के साथ रहता है और 10वीं क्लास का छात्र है।
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि उसे लाइक के लिए इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौक है। बीती रात को भी वह फेसबुक पर लाइव हुआ। इसके बाद उसने मच्छर मारने वाली शीशी में पानी भरकर पीने की एक्टिंग की। इसके बाद बेहोशी की एक्टिंग करने लगा। ये वीडियो अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय ने देखा और भारत सरकार को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तब युवक आराम से अपने कमरे में सो रहा था। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए और मेडिकल जांच कराई गई। बाद में उससे माफीनामा भी लिखवाया गया। अब उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129