घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही हैं। पूरे घटनाक्रम को सुलटने में रात आठ बज गई थी। बता दें की rto कार्यालय में हर दिन सैकड़ों लोग लाइसेंस, कागजात बनवाने आते हैं लेकिन वाबजूद इसके मधुमक्खी का छता कई महीनों से लगा हुआ हैं आज एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि फोरलेन निर्माण के चलते फिलहाल rto ऑफिस तक आने जाने में लोगों को परेशानी होती हैं अगर लोग गंभीर घायल होते तो उनको प्राथमिक उपचार के लाले पड़ जाते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें