Responsive Ad Slot

Latest

latest

रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिए शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर एवं Voltas Limited ने साथ मिलाये हाथ

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
छात्रो को प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा प्रशिक्षण के साथ साथ  भुगतान भी 
Gwalior ग्वालियर। शासकीय संभागीय  आईटीआई ग्वालियर ने Voltas Limited के साथ एक समझौता कर रही  है जिसमें रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के प्रशिक्षण के लिए एक दोहरी प्रणाली शुरू की जाएगी। इस समझौते के अनुसार, आईटीआई के छात्र संस्थान में सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और उसके बाद वोल्टास की विनिर्माण , इंजीनियरिंग समाधान , रख-रखाव सेवाओं एवं मरम्मत  सुविधा में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह छात्रों को कार्य के वास्तविक दुनिया के माहौल में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा और कार्यक्रम रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के क्षेत्रों में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। छात्रों को इस प्रशिक्षण के द्वारा  रोजगार  प्रतिस्पर्धाओ  के साथ स्वरोजगार में अधिक आत्मविश्वास  मिलेगा  | जोनल टीपीओ श्री Bhagirath अग्निहोत्री ने बताया कि शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में 2023 से प्रवेशित होने वाले सत्र से यह योजना प्रभावशील होगी | प्रशिक्षनार्थियों को ओन जॉब प्रशिक्षण की अवधी में कंपनी द्वारा उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टायपेंड भी दिया जाएगा , यह प्रशिक्षण कंपनी को तकनीकी कार्य  के लिए तैयार मानव संसाधन और आईटीआई को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदान करेगा। संयुक्त संचालक श्री डी वाय गंगाजली वाले ने बताया कि यह योजना सभी हितधारको यथा प्रशिक्षनार्थी , आईटीआई एवं कंपनी  को लाभ की स्थिति में रखेगी । देश में व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ग्वालियर में शासकीय संभागीय आईटीआई ने इंजीनियरिंग समाधान और सेवाओं के अग्रणी प्रदाता वोल्टास के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते का उद्देश्य प्रशिक्षण की दोहरी प्रणाली शुरू करना है, जो उद्योग की आवश्यकताओं और कार्यबल के कौशल के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगा। 
जोनल टी पी ओ एवं ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के संभागीय समन्वयक श्री Bhagirath अग्निहोत्री , प्रशिक्षण अधिकारी श्री आर के गुप्ता , नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार और वोल्टास लिमिटेड  के प्रभारी अधिकारी श्री रवि शर्मा की उपस्थिति में शासकीय आईटीआई, ग्वालियर के प्राचार्य श्री टी के नंदनवार  और वोल्टास के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री विकास मेहरा  द्वारा समझौता  की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है । यह सहयोग उद्योग-अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने और कुशल जनशक्ति के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। 
शासकीय आईटीआई, ग्वालियर के प्राचार्य श्री टी के नंदनवार ने  बताया  कि अन्य trade में भी उद्योगों के साथ unake  आवश्यकता anusaar  MoU किया जाना है  .

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129