शिवपुरी। जिला वेटलिफ्टिंग-पॉवर वेटलिफ्टिंग निशुल्क कैम्प का आयोजन 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक वन विद्यालय में किया जा रहा है। कैम्प में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक, बालिकाओं को वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जिला वेट लिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिग ऐसोसियेशन जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) द्वारा खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में दिनांक 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक ग्रीष्मकालीन फ्री कैम्प का आयोजन वन विद्यालय, छत्री रोड़ शिवपुरी जिम में किया जा रहा है। वेटलिफ्टिंग ऐसोसियेशन के सचिव श्री अखिलेश कुमार चुतर्वेदी एवं पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसियेशन के सचिव श्री ए.पी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि कैम्प में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक, बालिकाओं को वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग खेल का अनुभवी कोच श्री एम.आर. नेवासकर, श्री राजेन्द्र सिंह शाह द्वारा प्रशिक्षण 1 माह मुफ्त दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 6:30 से 8:30 रखा गया है। अतः समस्त इच्छुक बालक, बालिकाओं से अनुरोध है कि इस हेतु सम्पर्क करें। समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक, बालिकाओं से अनुरोध है कि अपने साथ स्वच्छ जल लाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें