
धमाका ग्रेट: प्रतिभावान विद्यार्थी विवेक दांगी ने कक्षा 10वीं में गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल से स्टेट मेरिट लिस्ट में बनाया 10वां स्थान (एमपी टॉप 10) 97%
शिवपुरी। शहर में सरदार जी के गुरुनानक स्कूल को आखिर कौन नहीं जानता। बीते कई सालों से या कहिए जवानी से बुढ़ापे तक उन्होंने अपने परिवार के साथ हमारे शहर को बेहतर शिक्षा देने में जिंदगी गुजार दी है। गुरुनानक स्कूल महावीर नगर से वह स्कूल गुरुनानक हाईस्कूल राघवेंद्र नगर फिर गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल टोंगरा रोड हो गया लेकिन शोहरत और कसोटी आज भी वही, की बच्चों को किसी भी तरह जिले और प्रदेश में अव्वल लाना हैं। आखिर मेहनत का ही कमाल कहेंगे की साल 2023 की 25 मई को आज जो रिजल्ट आया उसमें गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी विवेक दांगी ने कक्षा 10वीं में गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल से स्टेट मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान (एमपी टॉप 10) 97% के साथ पाया हैं। इस खुशी को शब्दो में बयान नहीं किया जा सकता।इस उपलब्धि पर विवेक को स्कूल संचालक एमएस अरोरा और स्टाफ ने बधाई दी हैं। गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के संचालक महिपाल अरोरा ने भी उन्हें बधाई दी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें