शिवपुरी। अगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के चुनावी ज्ञान, दृष्टिकोण एवं व्यवहार के अध्ययन के लिये 1 मई से 10 मई, 2023 के मध्य बेसलाईन सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कार्य हेतु नियुक्त किये गये प्रगणक, सुपरवाईजर तथा बीएलओ आयोग द्वारा चिन्हित विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी के 20 ऐसे मतदान केंद्रो में यह सर्वे कार्य कर रहे है, जहॉ पिछले विधानसभा निर्वाचन में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा है। प्रगणक के रूप में आयोग के निर्देशानुसार जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नियुक्त किया गया है। उक्त छात्र-छात्रायें इन मतदान केंद्रो के मतदाताओं में से 20 मतदाताओं जिनमें 10 महिला व 10 पुरूष शामिल है। इन मतदाताओं से संपर्क कर उक्त प्रगणक आयोग द्वारा निर्धारित प्रश्नावली में दिये गये प्रश्नों के आधार पर मतदाताओं का निर्वाचन विषय ज्ञान एवं दृष्टिकोण का परीक्षण कर रहे है। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण के लिये महाविद्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है तथा डाटा संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण का कार्य निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर गठित समिति के द्वारा किया जा रहा है। सर्वे के दौरान यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि इस सर्वे में दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को भी शामिल किये जाने का प्रयास किया जाये। मतदाताओं को उपलब्ध करायी गई प्रश्नावली में मतदाताओं के दृष्टिकोण, व्यवहार एवं चुनाव संबंधी ज्ञान को परखने के लिये विभिन्न प्रश्न आयोग द्वारा तैयार किये गये है, जिन्हें मतदाता की सहमति से ही भरा जायेगा। उक्त सर्वे 10 मई को समाप्त होगा तथा सर्वे से संबंधित समस्त दस्तावेज प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी साइंस कॉलेज के द्वारा 11 मई, 2023 को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करायेंगे। उसके पश्चात् उक्त डाटा ईआरओ कार्यालय द्वारा गूगल फार्म में एंट्री किया जायेगा तथा अंतिम रूप से उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें