शिवपुरी। दूरदराज तक ख्यातिनाम प्राचीन ऐतिहासिक श्री जल मंदिर धाम शिवपुरी में वार्षिक ब्रह्मउत्सव शताब्दी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन भगवान की पालकी जो कि प्रातः काल के समय में निकलती है जिसके दर्शन बड़े ही मनोहर होते हैं उसके उपरांत भगवान का तिरु मंजन वृंदावन रंगनाथ मंदिर से पधारी हुई आचार्य गणों की टोलियां के द्वाराविविध रूप से किया जाता है उसके उपरांत अभिषेक,भगवान का श्रृंगार,आरती,प्रसाद वितरण ठीक उसी तरह सांय काल भगवान का विमान रात्रि 8:00 बजे से मंदिर प्रांगण में निकाला जाता है उसके उपरांत भगवान तिरू मंजन एवं विशेष कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाती है। जल मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि 30 मई (गंगा दशहरे)को भगवान श्री गोपाल जी महाराज विशेष विमान पर विराजमान होकर नगर यात्रा को जल मंदिर से शाम 5:00 शहर के प्रमुख मार्गों से सभी धर्म प्रेमी भक्तों की सेवाओं को स्वीकार करते हुए वापस जल मंदिर पर पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें