Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: नगर को जल्द ही मिलने जा रही मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की थीम रोड की तर्ज पर एक और सौगात, महाराणा प्रताप चौक से हवाई पट्टी तक 105 करोड़ में बनकर तैयार हुई फोरलेन

मंगलवार, 30 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। किसी ने सही कहा हैं करोड़ों की सौगातें लाना हर किसी राजनेता के बस की बात नहीं, लेकिन ये काबलियत शिवपुरी जिले की कद्दावर और प्रदेश सरकार की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया में हैं। उन्होंने जबसे शिवपुरी से विधायक की कमान संभाली हैं तबसे बदहाल सड़कें, अधूरी पेयजल योजना से लेकर तमाम कार्यों पर फोकस किया। साल 2018 में उन्हीं के प्रयासों से नगर में मड़ीखेड़ा से पेयजल आया। आज टैंकरों की भाग दौड़ थमी हैं तो उनकी बदौलत। कई सड़कों का निर्माण नपा, लोनिवि के माध्यम से हुआ जिससे सीवर खुदाई के जख्म भरे जा सके। इन विकास कार्यों की ज्योति आज भी प्रज्वलित हैं, यही कारण हैं की प्रदेश के किसी भी जिले से बड़ी करीब 14 किमी लंबी ड्रीम थीम रोड शहर में श्रीमंत ने बनवाई और शिवपुरी का नक्शा बदल गया जबकि हाल ही में नगर की ओल्ड झांसी और अब महाराणा प्रताप चौक से लेकर हवाई पट्टी तक बनाई गई फोरलेन थीम रोड की तरह बनकर तैयार हो चुकी हैं। ढाई किमी लंबी ये सड़क 105 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई हैं। दोनों तरफ सड़क बीच में डिवाइडर
इस सड़क को ठीक थीम रोड की तरह बनाने की कोशिश लोनिवि के ई ई धर्मेंद्र सिंह यादव ने की हैं। बीच डिवाइडर में बिजली के एलईडी पोल लगाए गए हैं। डिवाइडर में पौधारोपण किया जायेगा। कुल मिलाकर श्रीमंत ने नगर को दो एक जेसी सड़क बनाकर दे दी हैं। 
फोरलेन तक बनेगी फोरलेन
इतना ही नहीं बांकड़ होते हुए कोटा झांसी फोरलेन तक भी ये सड़क फोरलेन बनाई जायेगी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले लगभग 13 कि.मी. लम्बाई के शिवपुरी हवाई पट्टी से कोटा झांसी मार्ग को स्वीकृति मिली है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अतिवृष्टि में रोड़ क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दिनों झांसी का मार्ग बंद रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से सर्वे कराकर इसकी डीपीआर बनाई गयी थी। अब शीघ्र ही इस रोड़ के टेंडर लगाये जा रहे हैं। इस सड़क की वर्तमान में चौड़ाई सात मीटर है, जिसे अब 10 मीटर की चौड़ाई में बनाई जायेगी। अभी झांसी तिराहा शिवपुरी से हवाई पट्टी तक डामरीकृत सड़क बनाई जा रही है, जो शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है। अब इस रोड़ को आगे तक की स्वीकृति शासन से मिल गई है, जिसे कोटा फोरलेन से जोड़ा जायेगा। जिसके शीघ्र ही टेंडर लगाकर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129