शिवपुरी। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के तत्वावधान में कल 14 मई रविवार को शाम 5 बजे से पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल व सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ ने बताया कि कल 14 मई रविवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर निर्धारित समयानुसार जूनियर व सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। जिसमें जूनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ शिवपुरी, स्वस्थ शिवपुरी रहेगा वही सीनियर वर्ग के लिए शिवपुरी पर्यटक स्थल रहेगा। जिसमें जिले के किसी भी पर्यटक स्थल का चित्र प्रतिभागियों द्वारा बनाया जा सकेगा। प्रतियोगिता के लिए ड्रॉईंग सीट डीएटीसीसी द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी तथा रंग प्रतिभागियों को स्वयं लाने होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी अपना नाम जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कार्यालय कलेक्ट्रेट, पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड, सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़, होटल सुख सागर छत्री रोड तथा मुकेश आचार्य के 8319258033 मोबाइल नम्बर पर नाम व प्रतियोगिता से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें