
धमाका खबर का असर: देर सही आखिर दबोच लिए गए थीम रोड के रेलिंग चोर, 14 किमी लंबी फोरलेन सड़क की करीब एक किमी हिस्से की अलग अलग काट ले गए थे रेलिंग
शिवपुरी। नगर की सूरत बदलने वाली मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की अति महत्वाकांक्षी थीम रोड की देखरेख जिस ढंग से होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही। नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारों की लड़ाई में झूलती इस थीम रोड की सुरक्षा की बात की जाय तो पिछले करीब आठ महीने में लगातार रेलिंग चोरी की जाती रही। कुछ कुछ हिस्से को चोरी किया जाता रहा। किसी भी जिले में शायद 14 किमी लंबी थीम रोड फोरलेन नहीं होगी जो शिवपुरी में मौजूद हैं। लेकिन अजब शिवपुरी में गजब हुआ की अलग अलग हिस्सों की करीब एक किमी से अधिक रेलिंग चंद पैसों की खातिर चोर लगातार चोरी करते रहे। धमाका ने दो बार खबर का प्रकाशन किया था। कुछ ही दिन पहले कत्थमिल और संतुष्टि के पास की गायब रेलिंग के फोटो सहित खबर प्रकाशित की थी। इधर कोतवाली टी आई अमित सिंह ने लगातार चोर पकड़ने टीम तैनात कर दी थी। आखिर आज सफलता मिल गई हैं और थीम रोड की रेलिंग चुराने वाले चार चोर दबोच लिए गए हैं। एसपी रघुवंश सिंह की टीम को धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने बधाई दी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें