
धमाका ग्रेट: शाउमा विद्यालय क्रमांक 2 में कक्षा 10 के होनहार छात्र देशराज पाल ने बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन, शिक्षक राजीव उसके घर पहुंचे, पुष्प हार पहनाया, खिलाई मिठाई
शिवपुरी। शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में अध्यनरत कक्षा 10 के छात्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की हैं। छात्र देश राजपाल पिता स्वर्गीय दान सिंह पाल ने 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार की प्राचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा एवं समस्त स्टाफ की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। छात्र देशराज पाल निर्धन परिवार का छात्र है जिसके पिता का स्वर्गवास हो गया है वह अपने दादा दादी के साथ रहता है, मां मजदूरी करती है। वह खुद सुबह से लेकर शाम 7:30 बजे तक किसी दुकान पर काम कर रहा है। आज छात्र को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए शिक्षक राजीव श्रीवास्तव अपने साथी के साथ लुधावली उसके निवास पर पहुंचे। इसी दौरान बारिश के साथ हल्के ओले गिरने लगे। छात्र को बुलाया उसके दादा दादी से बात की और मिठाई खिलाकर दादा दादी और छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। छात्र ने पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें