Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: एसपी रघुवंश की कोतवाली टीम ने 2 चोर पकड़े, 12 बाइक बरामद, टीआई अमित सिंह भदौरिया को मिली सफलता

शुक्रवार, 19 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी रघुवंश सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल जब तक की हैं। टीआई अमित सिंह भदौरिया ने बताया की 
विगत समय से शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकल चोरों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मोटर सायकल चोरो को पकडने हेतु रवाना किया गया जिस पर शहर शिवपुरी के विभिन्न स्थानो से आरोपी महेश गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 32 साल नि० ग्राम इमलावदा थाना कोलारस तथा बृजेश गोस्वामी पुत्र रामगिर गोस्वामी उम्र 27 साल नि0 ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से चोरी गयी 12 मोटर सायकल कीमती करीबन 500000रू की बरामद की गयी उक्त सराहनीय कार्य में सउनि0 अमृतलाल, प्र0आर0 649 प्रमोद वर्मा, प्र0आर0 143 नरेश यादव, प्र0आर0 792 रविन्द्र सिरौनिया, प्र0आर0 562 जानकीलाल, प्र0आर0 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 618 अवधेश, म०प्र०आर० भानवती उईके, आर0 अजीत राजावत, आँर० भोले सिंह ठाकुर, आर० भूपेन्द्र यादव, आर0 कुलदीप चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129