सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान बना आमजन के लिए वरदान
शिवपुरी, 12 मई 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत आम नागरिकों को लाभ मिलने लगे हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश समय-समय पर दिये जा रहे हैं।
नगर परिषद खनियांधाना क्षेत्र का निवासी भरत साहू पिछले तीन सालों से अपने पिता के मृत्यु प्रमाण-पत्र में नाम संशोधन हेतु इधर-उधर भटक रहा था, कभी इस कार्यालय तो कभी उस कार्यालय उसकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा था।
वार्ड क्रमांक-10 खनियांधाना निवासी भरत साहू ने अपने पिता स्वर्गीय वंशीलाल साहू की मृत्यु के उपरांत वर्ष 2019 में मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाया था। तत्समय आवेदन पत्र में उसने अपने पिता की वल्दियत जगनी करायी थी और नगर परिषद द्वारा वंशीलाल पुत्र जगनी साहू के नाम से प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। जब भरत साहू ने मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्व अभिलेख में सुधार कराने हेतु आवेदन दिया तो उसको पता चला कि रिकॉर्ड में स्वर्गीय वंशीलाल की वल्दियत हल्के राम के नाम से दर्ज है। इसके बाद भरत साहू कभी तहसील, कभी नगर परिषद, कभी किसी अन्य व्यक्ति या कर्मचारी से संपर्क कर रहा था, परन्तु उसकी समस्या का संतुष्टि पूर्वक निराकरण नहीं हो पा रहा था। अंत में परेशान होकर उसने अप्रैल 2023 में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करायी गयी। प्राप्त शिकायत पर नगर परिषद खनियांधाना द्वारा कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला योजना अधिकारी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन अनुसार आवेदक भरत यादव को उसके पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र संशोधित कर वंशीलाल साहू पुत्र हल्के साहू के नाम से जारी किया गया। श्री साहू ने अपनी शिकायत का निराकरण होने पर संतुष्टि व्यक्त की तथा जिला प्रशासन को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफलता की कहानी
दिव्यांग वीरसिंह वर्मा को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
शिवपुरी, 12 मई 2023। कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम पंचायत खरई तहसील कोलारस के निवासी वीरसिंह वर्मा को मोट्राईज्ड ट्राई साईकिल प्रदान की गई। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। बहुत समय से वीर सिंह ट्राईसाईकिल के लिए प्रयास कर रहे थे उन्होंने अपना आवेदन दिया। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए वीरसिंह को ट्राई साइकिल प्रदान करने के निर्देश दिए।
ट्राईसाईकिल प्राप्त होने पर वीरसिंह का कहना था कि मुझे मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत बैटरी चलित मोट्राईज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त कर अब ऐसा लग रहा है कि जैसे मैरे पैरों को पंख लग गये हैं।
ग्राम पंचायत खरई तहसील कोलारस के निवासी वीरसिंह वर्मा पुत्र सुक्खू वर्मा द्वारा बताया गया। मैं 90 प्रतिशत दिव्यांग हूं। 90 प्रतिशत दिव्यांगता के कारण अपने दैनिक कार्य करने में अक्षम था। घर के लोगों के सहारे ही जीवनयापन कर रहा था। मुझे पूर्व में सामाजिक न्याय विभाग जिला शिवपुरी से हाथ वाली ट्राईसाईकिल मिली थी लेकिन उसको चलाने में मुझे परेशानी होती थी। मैं पिछले आठ साल से बड़ी मुश्किल से गांव में ही छोटी सी दुकान के सहारे अपना जीवन यापन करने को मजबूर था। अब यह ट्राई साइकिल मिलने से मुझे आने जाने में सुविधा रहेगी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल मोजूद थी।
नक्शा बटांकन का आदेश प्राप्त कर खुश हुए बैराड़ के सीताराम जाटव
शिवपुरी, 12 मई 2023/ बैराड़ के निवासी सीताराम जाटव ने अपनी जमीन के नक्शा बटांकन के लिए तहसील कार्यालय बैराड़ में 2 वर्ष पहले आवेदन दिया था परंतु किसी कारणवश सीताराम के आवेदन पर कार्यवाही नहीं हो पाई। सीताराम भी खेती-बाड़ी के काम में लग गया। इस जनसेवा अभियान के तहत पुनः कृषक सीताराम जाटव ने अपना आवेदन दिया। अभी आवेदन को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार द्वारा पटवारी को मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रकरण में जांच के बाद तहसीलदार द्वारा नक्शा बटांकन का आदेश हितग्राही को दिया गया है।
आदेश मिलने से किसान सीताराम जाटव भी खुश हुआ और अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं 2 वर्ष से परेशान था। अब जनसेवा अभियान के तहत मेरे आवेदन पर सुनवाई की गई है और मुझे आदेश भी दे दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें