डबरा। शहर में संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा की कक्षा 10वीं, 12वीं की छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा के विषय ट्रेड ब्यूटी एंड वैलनेस की 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग पूर्ण कर स्वयं का व्यवसाय संचालित करने व जॉब करने का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया तथा अपनी स्किल्स को भी निखारा
यह ट्रेनिंग छात्राओं ने डबरा शहर में संचालित अशीरा अकादमी ऑफ ब्यूटी पार्लर रामगढ़ रोड डबरा पर निशुल्क प्राप्त की।
डबरा शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश शासन की समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन, नवीन व्यवसायिक शिक्षा की योजना व वोकेशनल ट्रेनिंग पार्टनर मोजैक वर्क स्किल्स इंदौर के माध्यम से संस्था में व्यवसायिक शिक्षा संचालित है जिसमे ट्रेड ब्यूटी एंड वेलनेस मैं कक्षा 9,10वी मैं जॉब रोल असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट तथा कक्षा 11,12 वी मैं जॉब रोल ब्यूटी थेरेपिस्ट संचालित है यह प्रशिक्षण स्कूल मे कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक की छात्राओं को निःशुल्क दिया जाता है मोजैक वर्क स्किल्स कंपनी के कॉर्डिनेटर श्री आकाश श्रीवास्तव है विद्यालय की वोकेशनल ट्रेनर श्रीमती रुबीना बानो ने बताया कि यह ट्रेनिंग छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने मैं बहुत सहायक रही इस 20 दिवसीय निशुल्क ऑन द जॉब ट्रेनिंग में छात्राओं ने ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल, स्पा, फेशियल आदि के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर को सफलतापूर्वक संचालित करने का ज्ञान प्राप्त किया यह जानकारी संस्था प्राचार्य श्री उमाकांत खरे एवं कॉर्डिनेटर राहुल चंदेरिया ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें