21, 22 शिवपुरी जिले का दौरा कार्यक्रम
शाम 5 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर नरवर रेस्ट हाऊस ग्राउंड आयेगे। शाम 6:30 बजे नरवर से प्रस्थान कर गिर्राज वाटिका दिनारा आयेगे। 9 बजे दिनारा से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे।
22 की सुबह 10:30 बजे मुंबई कोठी से प्रस्थान कर होटल पीएस के कार्यक्रम में भाग लेंगे।यहां आप इंजीनियर पवन जैन द्वारा आयोजित जैन एवं वैश्य समुदाय के साथ शिवपुरी जिले के विकास पर चर्चा में शामिल होने के बाद दोपहर 12:15 पर होटल पीएस से प्रस्थान कर शगुन वाटिका पहुंचेंगे, 2:50 पर शगुन वाटिका से प्रस्थान कर नक्षत्र गार्डन पहुंचेंगे, 4: 30 बजे नक्षत्र से प्रस्थान कर 5 बजे पड़ोरा पहुंचेंगे जिसके बाद 6:30 बजे कोलारस के लिए प्रस्थान करेंगे। कोलारस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 10 बजे गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
21 मई को नरवर में पाल बघेल धनगर समाज से संवाद करेंगे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवपुरी। भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मई से अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर आ रहे हैं इस दौरान श्री सिंधिया ग्वालियर गुना लोकसभा की कई विधानसभाआंे में विभिन्न समाजों के बीच जायेंगे और उनसे संवाद करेंगे इसी क्रम में 21 मई 2023 रविवार को नरवर के नहरबाग ग्राउण्ड रेस्ट हाउस के पीछे नरवर में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे और यहां ग्वालियर, गुना लोकसभा की विभिन्न विधानसभाओ में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज के लोगों को सम्बोधित करेंगे एवं वन टू वन चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम के बारे में पाल बघेल धनगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दददा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सतनवाड़ा होते हुए दोपहर 3 बजे नरवर पहुंचेंगे जहां नरवर में श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं इसके बाद सिंधिया जी समाजजनों से चर्चा करेंगे। गोपाल पाल ने ग्वालियर सम्भाग में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज के लोगांे से से अधिक से अधिक संख्या में नरवर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें