Responsive Ad Slot

Latest

latest

केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 को आयेंगे, पाल बघेल समाज से नरवर में तो यादव समाज से दिनारा में करेंगे भेंट

गुरुवार, 11 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र सरकार ने सदैव सभी समाजों के हितों का ध्यान रखा है हमारी सरकार सभी लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कार्य कर रही है और सबके साथ सबका विकास सब का प्रयास सब पर विश्वास को चरितार्थ कर रही है । आने वाली 21 मई को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यादव, पाल बघेल समाज के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पाल बघेल समाज का कार्यक्रम नरवर तथा यादव समाज का कार्यक्रम दिनारा में होना तय है, इसी के तहत आज भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में यादव व पाल बघेल समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचकर आवश्यक चर्चा की और तैयारी की दृष्टि से मार्गदर्शन प्रदान किया।जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि 21 मई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य अतिथि में यादव एवं पाल बघेल समाज के कार्यक्रम होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र यादव जी एवं राजू बाथम जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजों के उत्थान एवं विकास उनके समस्याओं के निराकरण एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न जन हितेषी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचे इस हेतु समाजों के एकत्रीकरण कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम 21 मई को आयोजित किया जाएगा नरवर क्षेत्र में पाल बघेल समाज का कार्यक्रम होगा व दिनारा में यादव समाज का कार्यक्रम होगा। तैयारी की बैठक में आज जसवंत जाटव कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, वीरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष, महेंद्र सिंह   यादव पूर्व अध्यक्ष खाद्य बीज निगम, हरेंद्र यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा ग्वालियर, विनोद यादव मंडल अध्यक्ष पिछोर डबरा, ब्रजेश यादव , अजयराम यादव डबरा, बी के गुप्ता, धनीराम यादव, वकील साहब, सिकंदर यादव, वकील साहब, श्जशवंत जाटव, राजकुमार खटीक, रूप सिंह यादव, शिव  सिंह यादव, मंगल सिंह यादव, पवन यादव, छन्दिराम यादव, दातार सिंह यादव, रामकृष्ण यादव, महेंद्र यादव   रामराजा यादव  बुध्द सिंह यादव  रणवीर यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल दिनारा वीरेंद्र यादव भाजपा मंड़ल अध्यक्ष दिनारा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाल, बघेल, धनगर समाज का सम्भागीय सम्मेलन 21 मई को नरवर में
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल
पाल बघेल धनगर समाज का सम्भागीय सम्मेलन 21 मई 2023 को नरवर में आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समाजजनांे से चर्चा करंेगे एवं समाजजनांे को संबोधित करेंगे। पाल बघेल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल दद्दा ने बताया कि नरवर में 21 मई 2023 को ग्वालियर सम्भाग में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोनगर से समाज जन शामिल होंगे। समाज के लोगों को भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सम्बोधित करेंगे एवं विभिन्न विधानसभा से आए हुए पाल बघेल धनगर समाज के प्रतिनिधि मण्डल से वन टू वन चर्चा करेंगे। इंजी. गोपाल पाल ने सभी समाज बंधुआंे से अधिक से अधिक संख्या मंे 21 मई 2023 को नहरबाग ग्राउण्ड रेस्ट हाउस के पीछे नरवर में दोपहर 3 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129