शिवपुरी। सम्पूर्ण मध्यभारत प्रान्त में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष अंतर्गत क्रान्तितीर्थ आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में रविवार 21 मई को प्रातः 7 बजे से एकल देश भक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे एक वर्ग 12 वर्ष तक का तथा 12 वर्ष से ऊपर कोई भी उम्र का गायक प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।कार्यक्रम संयोजक राहुल शिवहरे ने बताया कि क्रान्तितीर्थ आयोजन निम्मित उक्त प्रतियोगिता देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित पटेल पार्क में 21 मई रविवार को प्रातः 7 बजे से की जा रही है,जिसमे ये दो वर्ग 12 वर्ष तक व 12 वर्ष से ऊपर कोई भी आयु सीमा का गायक भाग ले सकता है,आयु का कोई बंधन नहीं है,फिल्मी व गैर फिल्मी गीत गाने की छूट होगी,लेकिन केवल देश भक्ति गीत ही होंगे।उक्त आयोजन में पूर्व प्राचार्य महाविधालय करेरा व कोलारस लखनलाल खरे,छतरी ट्रस्ट के अशोक मोहिते ,वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद अनुज,पत्रकार अशोक अग्रवाल, ब्रजेश तोमर और साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,चंदर मेहता मुख्य रूप से उपस्थित रहेगी।
निर्णायक मंडल में अभिलाषा गौर,आत्मानंद शर्मा,विजय भार्गब ,उर्वशी गौतम ,विकास शुक्ल प्रचंड,योगेंद्र शुक्ल,बसंत श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरुषकार 1100 रुपये,द्वितीय पुरुषकार 501 व तृतीय 251 रुपये प्रदान किया जाएगा, इसी तरह हर प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व कुछ न कुछ पुरुषकार प्रदान किया जायेगा, प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों की प्रस्तुति 11 जून को मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सामने भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें