दर्ज केस वापस होंगे, वाहन छोड़ेगा वन अमला
वन अमले ने ईंटों का जो ट्रक जब्त किया वह छूटेगा। चालक, परिचालक को भी छोड़ा जाएगा। आवेदन पर यह कारवाई की जायेगी। मारपीट पर बोले जो हो गया सो हो गया
महंत भारती के साथ वन कर्मियों द्वारा मारपीट को लेकर नपाध्यका आदि ने कहा की जो हो गया सो गया। दोनों पक्ष की भूल थी। अब यज्ञ की तैयारी करो और पूर्ण करो। हिंदू नेताओं ने कहा बार बार हरकत ठीक नहीं
बैठक में हिंदू नेताओं ने कहा की बार बार ये हरकत ठीक नहीं। जब देखो रास्ता बंद। महंत ने कहा हमको रास्ता चाहिए और कुछ नहीं। भक्तों ने भी यही मांग दोहराई। जिस पर गायत्री शर्मा ने कहा की मंत्री सिंधिया रास्ता निकलवाएंगी उन्होंने साफ कहा हैं हमको थोड़ा धीरज रखना होगा।संपादक की कलम से
आपको बता दें की बलारपुर को लेकर कोई साजिश नजर आती हैं। वह इसलिए की पार्क में टाइगर आए ये कोई नई बात नहीं हैं। रण थंबोर में और अन्य एक जगह जंगल में मंदिर हैं। टाइगर खुलेआम घूमते हैं लेकिन भक्तों को जाने की कोई मनाही नहीं हैं तो फिर आखिर क्यों शिवपुरी को टारगेट क्यों किया जा रहा हैं। बीते रोज जब मंत्री सिंधिया ने रण थंबोर टीम भेजने के निर्देश सीसीएफ को दिए तो फिर आखिर आज तक कोई निष्कर्ष क्यों नहीं निकाला गया।
बड़े आए पार्क के रखवाले, हरी घास तो उखड़वा लो चांद पाठा की
पार्क प्रबंधन टाइगर का रोना रो रहा हैं लेकिन वह कितना जीमेदार हैं ये इसी से समझा जा सकता हैं की पार्क में स्थित सेलिंग क्लब पर ताले जड़ दिए हैं। सैलानी मायूस हो रहे हैं। नगर की आधी आबादी को पानी देने वाले सो वर्षीय चांद पाठा में हरी घास ने पैर पसार लिए हैं। पानी तोबा कर रहा हैं लेकिन उस दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें