भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल अंतर्गत संचालित भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अस्थाई तौर पर एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस में दिनाँक 25.05.2023 से 30.06.2023 तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है।
*कोच कम्पोजिशन इस प्रकार हैं
इस रेलगाड़ी में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब 2 वातानुकूलित चेयरकार, 1 द्वितीय चेयरकार श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें