शिवपुरी। जनसेवा अभियान अंतर्गत श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में एक दिवसीय श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कैम्प का आयोजन 29 मई को किया जाएगा। इस कैम्प का लाभ ऐसे खिलाड़ियों के माता पिता ले सकते है जो श्रमिक की श्रेणी में आते हैं। संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिक परिवारों के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, इन्ही योजनाओं में खिलाड़ियों के लिए भी योजनाएँ है जिसमें इनको मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओ में भाग लेने पर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इन खिलाड़ियों को योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा सामंजस्य कर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी खिलाड़ी जिनके माता पिता श्रमिक की श्रेणी में आते हैं वे दिनांक 29 मई को सुबह 10 बजे जिला खेल परिसर पुरानी शिवपुरी में अपने सभी दस्तावेज़ो के साथ आकर अपना श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें